Ajinkya Rahane praises Virat Kohli and his role in Team India's dressing room| Oneindia Sports

2021-02-04 167

India’s vice-captain Ajinkya Rahane has said that his job as Virat Kohli’s deputy becomes easier with the captain around. While it was under Rahane that India won the historic Gabba Test last month and also won the Test series 2-1, the 32-year-old has no problem with transitioning from vice-captain to being Kohli’s deputy. “See, my job is to take a backseat and try help Virat. As a captain, too many things are there on a captain’s mind so as vice-captain, you will have to visualise the situation and think about what can happen in the game. And then, if the captain asks you for some suggestions you should be ready,” Rahane told reporters on Wednesday.


जब से अजिंक्य रहाने ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को टेस्ट सीरिज में जीत दिलाई है. क्रिकेट फैन्स चाहते हैं कि कोहली को टेस्ट कप्तानी से हटाकर रहाने को कप्तान बना दिया जाए. पर ऐसा हो नहीं सकता है. और न खुद अजिंक्य रहाने भी ऐसा चाहते हैं. रहाने ने कोहली और उनकी कप्तानी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली को लेकर तमाम आलोचनाओं पर रहाने ने विराम लगाया है. रहाणे ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, "मेरा काम पीछे से विराट की मदद करना है. मेरा काम अब सचमुच आसान है. जब विराट मुझसे कुछ भी पूछेगा तो मैं उसे बताऊंगा. विराट कप्तान था और वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटा था. इसलिये मैं ऑस्ट्रेलिया में कप्तान बना."

#ViratKohli #AjinkyaRahane #INDvsENG